Home News Business

अवैध खनन पर पुलिस का छापा, मैग्नीज से भरी पिकअप जीप जब्त, श्रमिक भागे

Banswara
अवैध खनन पर पुलिस का छापा, मैग्नीज से भरी पिकअप जीप जब्त, श्रमिक भागे
@HelloBanswara - Banswara -

    कुशलगढ़. खनन माफिया के कार्रवाई में जब्त पिकअप व मैग्नीज।
    बांसवाड़ा/कुशलगढ़। कुशलगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मैग्नीज खनन माफियाअाें पर कार्रवाई करते हुए टिंबामहुड़ी गांव में छापा मारा। अचानक हुई इस छापेमार कार्रवाई से अवैध खनन कर रहे लाेगाें में हड़कंप मच गया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए वे नदी नालाें से हाेते हुए भाग निकले। पुलिस ने माैके पर अवैध खनन कर निकाले गए मैग्नीज से भरे पिकअप वाहन काे जब्त कर लिया। थानाधिकारी सीअाई प्रदीप कुमार ने बताया कि एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर अवैध खनन माफियाअाेंे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई थी। मुखबिर की सूचना पर सीअाई के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने तांबेसरा पुलिस चाैकी क्षेत्र के टिंबामहुड़ी गांव के निकट सुनसान क्षेत्र में पहंुचे, जहां कुछ मजदूर गेंती, फावड़ाें की मदद से चट्टान काे ताेड़ मैग्नीज का अवैध खनन कर रहे थे। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग काे सूचित किया है।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×