Home News Business

26 गाय संक्रमित : नसीराबाद से तस्करी कर लाए नौ बैल से जिले में फैला लंपी वायरस

Banswara
26 गाय संक्रमित : नसीराबाद से तस्करी कर लाए नौ बैल से जिले में फैला लंपी वायरस
@HelloBanswara - Banswara -
9 दिन पहले दानपुर से छुड़ाकर गौशाला में रखा था दानपुर क्षेत्र में 9 दिन पहले तस्कराें से छुड़ाए 9 बैल लंपी वायरस से संक्रमित मिले हैं। इन बैलाें ने मंदारेश्वर गाै-शाला में रखवाया गया है। इसके बाद गाै-शाला में दूसरी गायाें में भी संक्रमण फैलना का खतरा बढ़ गया है। इसे लेकर गाै-शाला प्रबंधन भी चिंतित है। हालांकि, एहतियातन संक्रमित मिले सभी 9 बैल काे अलग से क्वारेंटिन कर दिया गया है। वहीं सभी गायाें का टीकाकरण करवाया जा रहा है। फिलहाल गाै-शाला में 200 से ज्यादा गायाें की सार-संभाल की जा रही है। चिंता इसलिए भी बढ़ रही है क्याेंकि जिले में अब तक लंपी वायरस के 26 केस सामने अा चुके हैं। इनमें से अकेले 9 केस गाै-शाला में मिले हैं। दरअसल, दानपुर क्षेत्र में 31 जुलाई की रात काे पिकअप से तस्करी कर 9 बैल काे नसीराबाद से दक्षिण भारत ले जाया जा रहा था। पिकअप नेगड़िया के पास पलट गई। पुलिस माैके पर पहुंची अाैर 9 बैल काे मुक्त कराया। इसके बाद इन बैलाें काे मंदारेश्वर स्थित गाै-शाला में पहुंचाया गया था।

वैक्सीन लगाया, काढ़ा पिला रहे गाै-शाला के भुवन मुकुंद पंड्या बताते हैं कि फिटकरी के पानी का छिड़काव करवा रहे हैं। ऐलोवेरा, हल्दी, नीम के पत्ते, काला जीरा, गुड़, काली मिर्च, गिलोय से काढ़ा बनाकर गायों को दिया है। पशुपाल विभाग की टीम वैक्सीनेशन कर रही है। भतार व नालपाड़ा में जांच में गायाें में लंपी वायरस मिला है। परतापुर गाै-शाला में वायरस से संक्रमित गायों के वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×