Home News Business

युवक किराना की दुकान पर सामान लेने पहुंचा तो व्यापारी के फोन पर आरोग्य सेतु एप में मैसेज आया, 500 मीटर के दायरे में संक्रमित

Banswara
युवक किराना की दुकान पर सामान लेने पहुंचा तो व्यापारी के फोन पर आरोग्य सेतु एप में मैसेज आया, 500 मीटर के दायरे में संक्रमित
@HelloBanswara - Banswara -

छोटी सरवा | मोहकमपुरा कस्बे में रविवार शाम एक किराना व्यापारी के मोबाइल मंे डाउनलोड आरोग्य सेतु एप में मैसेज आया कि आपके आसपास 500 मीटर के दायरे में कोई कोरोना संक्रमित है तो क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। साथ ही व्यापारी कमलेश राठौड़ के बेटे के मोबाइल नंबर पर जयपुर, दिल्ली, कर्नाटक और केरला से भी फोन आए और आसपास के क्षेत्र में संक्रमित होने की बात कही गई। व्यापारी ने तुरंत दुकान बंद कर इंचार्ज अंबालाल और बीट प्रभारी गोविंदसिंह के साथ मोहकमपुरा पीएचसी स्टाफ को सूचना दी। व्यापारी ने सजगता दिखाते हुए अपने बेटे को घर में क्वारेंटाइन कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरवन और बावलियापाड़ा से पांच सात लोग रविवार शाम दुकान पर आए थे। इस दौरान ऋषभ के मोबाइल पर दूसरे शहरों और राज्यों से फोन आने शुरू हो गए। इसके अलावा सुरवन का एक युवक अपने माता पिता के साथ दुकान पर आया था, जिसके मोबाइल में भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड है। व्यापारी कमलेश ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई नहीं आया। जिसको लेकर लोगों ने आक्रोश जताया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×