Home News Business

बिना ढके निर्माण सामग्री वाले वाहनों के खिलाफ कल से कार्रवाई होगी

Banswara
बिना ढके निर्माण सामग्री वाले वाहनों के खिलाफ कल से कार्रवाई होगी
@HelloBanswara - Banswara -
  • परिवहन िवभाग, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 से 10 हजार का लगेगा जुर्माना

बिना ढके निर्माण सामग्री वाले वाहनों के खिलाफ अब मई से सख्त कार्रवाई होगी। परिवहन िवभाग ने ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ अभियान शुरू िकया है। ऐसे वाहनों से 5 हजार से 10 हजार तक जुर्माना िकया जाएगा। कंस्ट्रक्शन मेटेरियल और कचरा बिना ढके ले जाने वाले वाहनों समेत डंपर व ट्रकों में खुले में माल, बजरी, क्रेशर, स्टोन पीस आदि परिवहनों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की तैयारी है। परिवहन िवभाग का कहना है िक इन वाहनों से चालकों और यात्रियों को असुविधा होती है और इससे सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।

यह सघन अभियान मई के प्रथम सप्ताह से प्रशासन और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के वार्षिक लक्ष्य करीब 30 करोड़ है। िनयम तोड़ने वाले वाहनों का चालान कर लक्ष्य को पूरा िकया जाएगा। िजला परिवहन अधिकारी एनएन. शाह का कहना है िक खुले में अब भार वाहन मकान में काम आने वाली निर्माण सामग्री बजरी, रेत, कचरा, सीमेंट और अन्य सामग्री बिना ढके नहीं ले जा सकेंगे

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×