Home News Business

परिवहन विभाग ने 22 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली की

Banswara
परिवहन विभाग ने 22 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली की
@HelloBanswara - Banswara -

जिला परिवहन विभाग का निर्धारित लक्ष्य करीब 1.50 करोड़ रुपए बकाया कर है। जिले मेंं निर्धारित नॉन ओटीटी राजस्व लक्ष्य 23.59 करोड़ है। जिसमें 22 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल कर लिया गया है। विभाग के लिए करीब 1.50 करोड़ राजस्व प्राप्ति चुनौती बनी हुई है। हालांकि, 31 मार्च से पूर्व के सभी प्रकार के बकाया करों पर पेनल्टी की शत- प्रतिशत विभाग ने माफ कर दी है। जिन वाहन स्वामियों को अभी भी पुराना कर बकाया चल रहा है, ऐसे वाहन स्वामियों के लिए अंतिम अवसर है। केवल मूल बकाया कर जमा कराने पर पेनल्टी पर छूट दी गई है। वाहन स्वामी जिले के मूल निवासी होने के बावजूद भी अगर मध्यप्रदेश, गुजरात राज्य में अपने वाहन को निजी श्रेणी में पंजीकृत करा रखा है तो उनके लिए एक बारीय कर पर 10 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक छूट है। जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह का कहना है कि वित्तीय वर्ष के आखिरी चार दिन अभियान तेज किया गया है। साथ ही मिल रही छूट योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है।

शेयर करे

More news

Search
×