Home News Business

इस बार का नया साल कर्फ्यू में, आज रात 8 बजे से एक जनवरी सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

Banswara
इस बार का नया साल कर्फ्यू में, आज रात 8 बजे से एक जनवरी सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
@HelloBanswara - Banswara -

इस साल कोरोना संक्रमण के साथ ही नए साल में कदम रखना होगा। वाजिब है, पाबंदियां भी रहेंगी। सरकार ने भी कहा है कि नए साल का जश्न घर में ही मनाएं। शाम होते ही होटल, रेस्टोरेंट बंद हो जाएंगे और सड़कों पर पुलिस के नाके लग जाएंगे। ऐसे में नए साल का जश्न बाहर मनाना है तो परिवार के सदस्यों के साथ ही दिन में मनाना होगा। ज्यादातर होटल संचालक भी उन्हीं गेस्ट की बुकिंग ले रहे हैं जो एक जनवरी को ब्रेकफास्ट के बाद चेकआउट करेंगे। इस बार शाम की पाबंदी के चलते दिन में ही केक लाकर घर रखना होगा। वैसे शहर के कुछ बेकर्स ऑनलाइन सुविधा देने की भी तैयारी कर रहे है। प्रमुख शासन सचिव, गृह अभय कुमार ने बुधवार काे इस संबंध में एक अादेश भी जारी कर दिया है। जारी अादेश अनुसार सभी नगर निगम क्षेत्र अाैर नगर परिषद क्षेत्र की नगरीय सीमा में नववर्ष की पूर्व संध्या की रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। काेतवाल माेतीराम सारण ने बताया कि रात 8 बजे के बाद किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इसमें सिर्फ बीमार या आपातकालीन परिस्थितियों में ही छूट दी जाएगी। इन क्षेत्राें में बाजार रात्रि 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे। काेराेना संक्रमण के खतरे काे देखते हुए इस बार यह सख्ती की जा रही है। काेतवाल ने शहरवासियों से अपील की है कि काेविड-19 महामारी के चलते लोग अपने घरों में ही रहकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करें। मौजूदा हालात में आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×