Home News Business

बांसला गांव में फर्जी मतदान के आरोप पर मचा बवाल:बागीदौरा विधानसभा के बांसला गांव में ग्रामीणों की शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी को हटाया

Banswara
बांसला गांव में फर्जी मतदान के आरोप पर मचा बवाल:बागीदौरा विधानसभा के बांसला गांव में ग्रामीणों की शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी को हटाया
@HelloBanswara - Banswara -

बागीदौरा विधानसभा के बांसला गांव में बीएलओ द्वारा कराए जा रहे कथित फर्जी मतदान को लेकर बवाल मच गया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि अशक्त एवं बुजुर्ग को इवीएम मषीन पर बीएलओ द्वारा ले जाकर वोट डलवाए जा रहे हैं । जिस पर ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी व बीएलओ को हटाने की मांग की । इस घटना की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पुलिस बल के साथ बांसला पहुंचे । जहां पर जमा भीड़ को देखकर संभागीय आयुक्त सहित पुलिस बल ने पोलिंग बूथ के 100 मीटर दायरे से बाहर व अंदर रखी दुपहिया वाहनों को गिरा दिया । साथ ही मौजूद भीड को भी खदेड़ा । इसके बाद संभागीय आयुक्त ने पोलिंग बूथ जाकर पोलिंग पार्टी व ग्रामीणों से जानकारी ली । ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को चुनाव के दौरान अनियमितता पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा । बाद में पोलिंग पार्टी से तत्काल पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया। इस मौके पर डीएसपी विनय चैधरी, सीआई रोहित कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल, ललित पाटीदार, अमित जैन, सरपंच दिलीप पारगी भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने भाजपा पदाधिकारियों से मतदानकर्मी को हटाने की मांग की और संभागीय आयुक्त द्वारा गिराई गई दुपहिया वाहनों और ग्रामीणों को खदेड़ने की कार्रवाई का विरोध जताया । बुजुर्ग मतदाता सुनिता गर्ग ने बताया कि मैं और मेरे पुत्र जयंतिलाल के साथ पोलिंग बूथ पर वोट डालने गई तो अंदर जाकर पुत्र के साथ इवीएम मषीन के पास जाने लगे। इस बीच बीएलओ ने मेरे पुत्र को साइड में खडा कर कहा कि मैं आपकी माता का वोट डलवा देता हूं। फिर बीएलओ स्वयं बटन दबा रहा था जिसका मेरे पुत्र ने विरोध किया । बूथ में ही मेरे पुत्र ने बीएलओ से कहा कि आपका काम सिर्फ जानकारी देना हैं । न कि स्वयं द्वारा वोट डालना हैं । इस संबंध में पीठासीन अधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि कथित फर्जी मतदान के लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं । हम तो नियमानुसार व्यवस्थाएं बना रहे थे। लेकिन कुछ लोगों ने मामले को तूल दिया हैं। बाकी ऐसा कुछ नहीं हैं ।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×