Home News Business

असंख्य तारे सितारे है इस ब्रह्माण्ड में, पर ये दिल तुम पे आया है पृथ्वी, तो आओ सुरक्षित करे इस धरती को - पुकार

Banswara
असंख्य तारे सितारे है इस ब्रह्माण्ड में,  पर ये दिल तुम पे आया है पृथ्वी, तो आओ सुरक्षित करे इस धरती को - पुकार
@HelloBanswara - Banswara -

असंख्य तारे सितारे है इस ब्रह्माण्ड में,  पर ये दिल तुम पे आया है पृथ्वी, और तेरा प्यार किसी माँ से कम नहीं है क्यूंकि पृथ्वी हमें पालती है माँ की तरह, तो हमारा भी फर्ज बनता है क्यूंकि अगर हमारी माँ की तबियत सहीं नहीं होगी तो वो हमारा केसे ख्याल रख पाएगी, और इस माँ को स्वस्थ रखने के लिए हमें इस धरती पर जितने पेड़ लगा सके उतना रखना जरूरी है इसलिए आज ही से ये प्रण लेते है कि इस माँ का ख्याल रखे और धरती को बचाए क्यूंकि हमारी माँ का दिल भी हमारे ऊपर ही आया है।

पुकार ग्रुप ने धरती पर हो रही कमी देखते हुवे इस धरती पर पोधे लगाने का अभियान शुरू किया जिसे वो पिछले 89 रविवार से लगातार कर रही है और आज अपने 90वे रविवार को पोधारोपन और लगाये गए पोधों की देख रेख के लिए निकला और अक्षरधाम में पोधे ट्लरी गार्गाड के साथ लगाये और उसके बाद उनके द्वारा पहले लगाये गए अक्षरधाम में पोधों की देख रेख साथ ही हाउसिंग बोर्ड में लगाये गए पोधों का भी रख रखाव किया।

पुकार ग्रुप का हमेशा से यहीं कहना है कि पोधे लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि उन पोधों की देख रेख करना है क्यूंकि पोधे तो कई एक साथ लगा सकते है पर अगर उन पोधों की देख रेख नहीं करेंगे तो वो कभी पेड़ नहीं बन पायेगा, क्यूंकि पोधे को प्यार और संरक्षण चाहिए होता है उसके बिना वो भी पेड़ नहीं बन पायेगा और जिस प्रकार से बच्चे को पालते है वैसे कभी इन्हें भी पाल कर देखे आपको जरूर सकारात्मक उर्जा ही मिलेगी।

इस रविवार पुकार ग्रुप के सदस्य पंकज खण्डेलवाल, तरुण खंडेलवाल, बरखा जोशी, हसमुख जोशी, तनिष्क जोशी, यथार्थ सिंह सिसोदिया, रोनक भोई, नवीन भाटी, राजू पंचाल, लक्ष्मी लाल मेनारिया आदि लोग मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×