Home News Business

थोडा समय निकालकर पोधारोपण करे और उसे बच्चे की तरह पाले क्यूंकि वो भविष्य में आपको प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देगा

Banswara
थोडा समय निकालकर पोधारोपण करे और उसे बच्चे की तरह पाले क्यूंकि वो भविष्य में आपको प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देगा
@HelloBanswara - Banswara -

पोधा लगाने में बस थोडा समय खर्च होता है थोडा श्रम और थोड़ी सी जगह और एक पोधा लग जाता है, पर कई लोग इसी का हवाला देते हुवे कि गाड़ी रखने के लिए जगह नहीं मिलेगी, समय नहीं है, कौन करे हमें क्या करना है लोग कर रहे है पर लोग भूल जाते है कि यहीं पोधे हमें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन, फल, हरियाली, छाँव देते है एक बार हम अपनी गाड़ी कहीं ओर पार्क कर लेंगे पर ऑक्सीजन के बिना जीवन कि कल्पना भी नहीं की जा सकती है, और यह हरियाली कुछ लोगो के करने से नहीं होगा हर व्यक्ति को इसमें साथ देना होगा तभी दुनिया का वातावरण शुद्ध होगा।

इसलिए पुकार कहता है “थोडा समय निकालकर पोधारोपण करे और उसे बच्चे की तरह पाले क्यूंकि वो भविष्य में आपको प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देगा” 

पुकार ग्रुप इसी तरह अपने लगातार अपने 85 रविवार को अपने लगाये हुवे पोधों की देख रेख के लिए निकला और बारिश से ख़राब हो चुके लकड़ी के ट्हारी गार्उड को बदला और जो ट्री गार्ड हिलने लग गए थे बारिश के कारण उन्हें सहीं किया और कुछ ख़राब हो चुके पोधों को भी बदला। पुकार के लगाये हुवे पोधे आज बड़े हो चुके है और पेड़ बनाने के लिए अग्रसर है और इस अभियान से लोग बहुत ही प्रेरित हुवे है। 

इस रविवार पुकार ग्रुप के सदस्य पंकज खण्डेलवाल, तरुण खंडेलवाल, बरखा जोशी, हसमुख जोशी आदि लोग मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×