Home News Business

मदारेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में 24 को लगेगी भगवान परशुरामजी की साढ़े 7 फीट ऊंची पंच धातु से बनी प्रतिमा

Banswara
मदारेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में 24 को लगेगी भगवान परशुरामजी की साढ़े 7 फीट ऊंची पंच धातु से बनी प्रतिमा
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के मदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 24 अप्रैल को भगवान परशुरामजी की साढ़े सात फीट ऊंची पंच धातु से बनी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह प्रतिमा जयपुर में बनवाई है। इसकी लागत करीब 10 लाख रुपए हैं।

भगवान परशुरामजी का प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 से 24 अप्रैल तक चलेगा। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि इससे पहले 17 अप्रैल को बुधवार सुबह 8 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर घाटोल से परशुरामजी की मूर्ति की शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो पांच दिन तक पूरे जिले में भ्रमण कर 21 अप्रैल को ठीकरिया से बांसवाड़ा शहर में प्रवेश करते हुए मंदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।

17 अप्रैल को घाटोल से यात्रा के शुभारंभ पर विफा के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा, युवा अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल उपस्थित रहेंगे। िवफा के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, यात्रा संयोजक कांतिलाल कूपड़ा, ललित कुमार जोशी, ईश्वरदास वैष्णव, रामशंकर जोशी, शशिकुमार शर्मा समेत गांवों में घूमकर यात्रा भ्रमण में लगे हैं। वहीं के के शुक्ला, दीनदयाल शर्मा, कैलाश शर्मा, हेमराज जोशी रथ को भव्य रूप देने व अन्य व्यवस्था में जुटे हैं। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. कीर्ति आचार्य, कामिनी नागर, अर्चना दवे, खुशलता भट्‌ट, पुष्पा व्यास, सपना व्यास, रश्मि जोशी, राजश्री व्यास, पिंकी जोशी, रेणुबाला भट्ट भी इस कार्य को समर्पित भाव से कर रही हैं। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत आयोजित सनातन धर्म सभा में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संस्थापक सुशील ओझा भी उपस्थित रहेंगे।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर वागड़ के सभी संत-महंतों को निमंत्रण दिया है। कांतिलाल व्यास, भुवन मुकुंद पंड्या के नेतृत्व में एक टीम बांसवाड़ा, डूंगरपुर व सीमावर्ती राज्यों के सभी संप्रदाय, पंथ के संत महात्मा, साधु, महंत, मेट, कोतवाला, धूणी के भगतों व कल्लाजी के सेवकों को निमंत्रण दे रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को वरिष्ठ आचार्य दिव्य भारत पंड्या के नेतृत्व में विद्वान पंडित पूरा करेंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×