Home News Business

रेवन्यू कलेक्शन की समीक्षा: संभागीय आयुक्त बोले-कर चोरी रोकने के साथ राजस्व संग्रहण को बढ़ाएं

Banswara
रेवन्यू कलेक्शन की समीक्षा: संभागीय आयुक्त बोले-कर चोरी रोकने के साथ राजस्व संग्रहण को बढ़ाएं
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा संभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में हुई। इसमें लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह को पूरा करने तथा 15 दिन में इसकी समीक्षा करने व रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव के अलावा डूंगरपुर एवं प्रतापगढ के कलक्टर भी वीसी के माध्यम में समीक्षा बैठक से जुड़े। इस मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभाग द्वारा राजस्व संग्रहण के क्षेत्र में प्राप्त किए गए लक्ष्यों की जानकारी दी गई। बैठक में वाणिज्य कर विभाग के उपायुत दिलीप कुमार बोरीवाल, कैलाश, जिला परिवहन अधिकारी एन एन शाह सहित माईनिग विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

बांसवाड़ा संभाग में आबकारी, यातायात, खनन, व्यावसायिक कर, पंजीकरण एवं स्टाम्प विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले अर्जित राजस्व संग्रह की जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी में 625 करोड के लक्ष्य के मुकाबले 524.15 करोड लक्ष्य अर्जित कर 83.86 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई। इसी तरह यातायात में 236.13 करोड के मुकाबले 195.66 करोड अर्जित कर 82.86 प्रतिशत, खनन में 110 करोड के मुकाबले 109.77 करोड अर्जित कर 99.79 प्रतिशत, व्यावसायिक कर में 138.01 करोड के मुकाबले 113.25 करोड अर्जित कर 82.06 प्रतिशत तथा पंजीयन एवं स्टाम्प में 170.76 करोड के लक्ष्य के मुकाबले संभाग में 144.85 करोड का लक्ष्य अर्जित कर निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 84.83 प्रतिशत राजस्व अर्जित किया गया।बैठक में संभागीय आयुक्त उपस्थित अधिकारियों से राजस्व संग्रहण के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राजस्व संग्रहण को बढाने के साथ ही कर चोरी को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक 15 दिन में राजस्व संग्रहण के कार्यो की समीक्षा नियमित रूप से की जाए तथा इसकी रिपोर्ट भी भेजी जाए।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×