Home News Business

श्मशान घाट में भराव हुअा ही नहीं अधिकारियों ने कर दिया प्रमाणित

Banswara
श्मशान घाट में भराव हुअा ही नहीं अधिकारियों ने कर दिया प्रमाणित
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। ग्राम पंचायत गाेपीनाथ का गड़ा में हुए घाेटालाें में जेटीए व एइन की संलिप्तता भी सामने अाई है। यहां पिछले लंबे समय से कागजों में हुए निर्माण कार्याें के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के फर्जी बिल लगाए जा रहे थे व भुगतान किसी अन्य काे किया जा रहा था। 

जिला परिषद के निरीक्षण दल ने गाेपीनाथ का गड़ा ग्राम पंचायत के रिकार्ड की जांच की। इस दैारान प्रमाणित हुअा कि वहां हाे रहे घाेटालाें में जेटीए व एइएन भी पूरी तरह शामिल थे। यहां फूटन तालाब श्मशान घाट निर्माण मय चारदीवारी के स्वीकृत किया गया था। श्मशान में मिट्टी भराव का काम हुअा ही नहीं। मिट्टी भराव के लिए कुलदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के फर्जी बिल लगे थे। जेटीए प्रमाेद साेमपुरा ने मेजरमेंट बुक में फर्जी अंकन कर 2 लाख 2 हजार 750 रुपए का भराव करना बता दिया।

एईएन श्यामलाल चरपाेटा ने इस काम काे बिना जांचे ही प्रमाणित कर दिया।
 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×