Home News Business

पोधारोपण के लिए समय नहीं, नियम बनाए - पुकार

Banswara
पोधारोपण के लिए समय नहीं, नियम बनाए - पुकार
@HelloBanswara - Banswara -

जिस प्रकार से हमने अपने दूसरे कामों के लिए नियम बनाए है ऐसे ही पर्यावरण के लिए भी नियम बनाना चाहिए, तभी हम निरंतर इनके साथ जुड़े रहेंगे, क्यूँकि समय निकालने वालों के पास समय ही नहीं रहता है। इसलिए हम अपने जीवन में नियम बनाए की कुछ समय पर्यावरण के लिए और उस समय कोई और कार्य नहीं तभी हम इस पर्यावरण को बचा सकते है।

 इसलिए पुकार कहता है कि "पोधारोपण के लिए समय नहीं, नियम बनाए"

पुकार ग्रुप इसी तरह अपने लगातार अपने 95 रविवार को भारत नगर में गया और सभी पोधे की देख रेख की उसके बाद हाउसिंग बोर्ड में कुछ पोधों के ट्री गार्ड को बड़ा किया जिससे पोधों को कोई जानवर नहीं खा सके। साथ ही श्यामपुरा जंगल में लगाये गए पोधों की देख रेख करते हुवे उनमे पोधों के साथ रखी बोतलों में पानी भी डाला। 

इस रविवार पुकार ग्रुप के सदस्य पंकज खण्डेलवाल, तरुण खंडेलवाल, यथार्त सिसोदिया, कमलेश कलाल,  हसमुख जोशी और तनिष्क जोशी मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×