Home News Business

5 साल में रमीला की संपत्ति डेढ़ गुना (2.60 करोड़) बढ़ी, मानशंकर की संपत्ति 1.3 करोड़ रु. से ज्यादा

Banswara
5 साल में रमीला की संपत्ति डेढ़ गुना (2.60 करोड़) बढ़ी, मानशंकर की संपत्ति 1.3 करोड़ रु. से ज्यादा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा : निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया करोड़पति हैं। उनके पास 4.50 लाख नकद हैं। रमीला के पास 350 ग्राम सोने व 4 किलो चांदी के जेवर हैं। परिवार के पास एक इनोवा कार, ट्रैक्टर, जीप, दो ट्रक, दो पिकअप व बाइक है। रमीला पर 17 लाख 63 हजार से ज्यादा का कर्जा है। विधायक परिवार की कुल चल, अचल संपत्ति 2 करोड़ 6 लाख 85 हजार 951 रुपए है।

साल 2018 में रमीला की कुल संपत्ति 1 करोड़ 90 हजार थी, जो अब बढ़कर 2 करोड़ 60 लाख 85 हजार से ज्यादा हो चुकी है। गौरतलब है कि रमीला को इस बार कुशलगढ़ से कांग्रेस ने टिकट दिया है। पूर्व सांसद मानशंकर निनामा भी करोड़पति हैं। मानशंकर परिवार की कुल चल, अचल संपत्ति 1 करोड़ 3 लाख 88 हजार से ज्यादा है। मानशंकर के पास एक किलो चांदी के जेवर व पत्नी सतुड़ी के पास 100 ग्राम के सोने व 2 किलो चांदी के जेवर हैं।

टाटा सफारी और कार भी है। परिवार पर 18 लाख 96 हजार से ज्यादा का बैंंक व अन्य लोन है। मानशंकर साल 1998 में भाजपा से व 2008 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं साल 2014 मंे भाजपा से सांसद रहे हैं। मानशंकर ने शुक्रवार को घाटोल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा भी साथ रहे। घाटोल से भाजपा प्रत्याशी मानशंकर निनामा, बीटीपी प्रत्याशी धीरजमल निनामा, बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी से प्रत्याशी हेमंत राणा ने व बागीदौरा से जयकृष्ण पटेल ने नामांकन भरा। गढ़ी से बीएपी प्रत्याशी प्रो. मणिलाल गरासिया ने, गढ़ी से कांग्रेस से बागी शैलेंद्र रोत ने निर्दलीय फॉर्म भरा। पांचों विधानसभा क्षेत्रों से अब तक 17 उम्मीदवारों द्वारा 25 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। जिसमें घाटोल से 4, गढ़ी से 5, बांसवाड़ा से 2, बागीदौरा से 3, और कुशलगढ़ से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×