Home News Business

पेड़ पौधों को नुकसान पहुंंचाने से रोका तो पीटा, मामला दर्ज

Banswara
पेड़ पौधों को नुकसान पहुंंचाने से रोका तो पीटा, मामला दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| गढ़ी वन क्षेत्र में पेड़ पौधें को नुकसान पहुंचाने से रोकने पर वनकार्मिकों से मारपीट का मामला सामने आया है। वन विभाग ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। वन नाका रेंज गढ़ी ने रिपोर्ट देकर बताया कि 21 अगस्त को आमजिया में जंगल में 100 हैक्टेयर में पौधरोपण किया, वहां बकरियां चरा रहे लोगों को टाेका और पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाने की बात की कांकरवा निवासी रमेश पुत्र रूपजी, धूलजी के साथ लगभग 40-50 लोगों गश्त कर रहे वनरक्षक राहुलसिंह राठौड़, वन सुरक्षा व प्रबंध समिति के सदस्य नवीन पुत्र थावरा निवासी रातड़िया पर लट्‌ठ से हमला कर घायल कर दिया। कर्मचारी जैसे तैसे कर वहां से जान बचाकर भागे। वन विभाग ने गढ़ी थाने में इन लोगों के खिलाफ राजकार्य मंे बाधा डालने और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×