Home News Business

30 घंटे बाद भी आधा दर्जन गांवों में बिजली बंद, ग्रामीणों ने लगाया जाम

30 घंटे बाद भी आधा दर्जन गांवों में बिजली बंद, ग्रामीणों ने लगाया जाम
@HelloBanswara - -

चिड़ियावासा  फाल्ट ठीक करने चढ़े नटवरलाल की माैत के बाद सभी डिस्कॉम कर्मचारी जीएसएस पर ताला लगाकर चले गए। वहीं गुरुवार शाम 5 बजे से बंद बिजली शुक्रवार रात तक बहाल नहीं हा़े पाई। इसकाे लेकर नाराज लाेग पहले ताे जीएसएस पर शिकायत करने पहुंचे, लेकिन वहां पर काेई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। गेट पर ताला लगा हुअा था। जब ग्रामीणों की समस्या सुनने वाला काेई नहीं था ताे उन्होंने बड़लिया टाेल प्लाजा के पास उदयपुर मुख्य मार्ग जाम करने का प्रयास किया। ग्रामीण पूरी जाम लगा पाते उसके पहले ही सदर थाने से पुलिस जाब्ता माैके पर पहुंच गया अाैर जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण वहां से हटे। इधर, चिड़ियावासा, रुजिया, नयापाड़ा, सेमलिया, बड़लिया, भिलवन आदि गावों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद है। पुलिस कर्मियों ने डिस्कॉम के अधिकारियों से फाेन पर बाद की जिसमें 2 घंटे में बिजली शुरू करने का आश्वासन दिया गया।  


फाल्ट ठीक करने के लिए आज 5 घंटे होगी कटौती 
डिस्काॅम की अाेर से उपभाेक्ताअाें के फाेन पर सीधे ही बिजली कटौती की सूचना मैसेज द्वारा भेज दी गई। एक उपभोक्ता के मोबाइल पर अाए मैसेज के अनुसार शनिवार काे कस्बे में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

शेयर करे

More news

Search
×