Home News Business

घोटिया आंबा मेला 6 से 10 अप्रैल तक, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Banswara
घोटिया आंबा मेला 6 से 10 अप्रैल तक, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा/बड़ोदिया| घोटिया आंबा मेला 6 से 10 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। एडीएम अभिषेक गोयल ने मेले में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए विभागवार अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। आदेश अनुसार उपखंड मजिस्ट्रेट बागीदौरा, कुशलगढ़ एवं बांसवाड़ा को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जो कर्मचारियों के आई कार्ड जारी करने तथा मेला सफलता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न का दायित्व निभाएंगे।

वहीं तहसीलदार बागीदौरा, कुशलगढ़ व बांसवाड़ा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, जो मेले के सफल आयोजन का दायित्व निर्वहन करेंगे। जारी आदेश में पारी वाइज नियंत्रण कक्ष पर गिरादावर, पटवारी, सचिव एवं सहायक कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाने की जिम्मेदारी तहसीलदार एवं विकास अधिकारी बागीदौरा को दी गई है। उपखंड मजिस्ट्रेट बागीदौरा को मेला मजिस्ट्रेट के रूप में 4 अप्रैल तक स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×