Home News Business

चर्च आफ नोर्थ इंडिया बांसवाड़ा राजस्थान द्वारा 44 वां आत्मिक जागृति सम्मेलन

Banswara
चर्च आफ नोर्थ इंडिया बांसवाड़ा राजस्थान द्वारा 44 वां आत्मिक जागृति सम्मेलन
@HelloBanswara - Banswara -

 शरणस्थान चर्च आफ नोर्थ इंडिया  बांसवाड़ा राजस्थान द्वारा 44वां आत्मिक जागृति सम्मेलन का आयोजन हुआ, इसी के अन्तर्गत बीते कल संध्या 7बजे आराधना हुई । प्रारम्भ में रेवरेंड अजय डामोर ने प्रार्थना की । तत्पश्चात पवित्र बाइबल में से पढ़ा गया । भाई अय्यूब मालती ने मसीही गीत प्रस्तुत किए । 

उपदेशक रेवरेंड सुरेश बाबू केरल राज्य ने अंग्रेजी भाषा में उपदेश दिया। जिसका हिन्दी भाषा में अनुवाद भाई संतोष वर्गिस डूंगरपुर ने किया । प्रभु यीशु क्राइस्ट संसार  में आए, कि संसार अनन्त जीवन पाएं । पवित्र बाइबल में लिखा है पाप की मजदूरी है, किन्तु प्रभु यीशु क्राइस्ट ने वरदान स्वरूप अनन्त जीवन दिया । प्रभु यीशु क्राइस्ट ने संसार के अपराधों के लिए अपना स्वयं का प्राण दिया । हम उनसे अपराधों की क्षमा प्राप्त करके, उन पर विश्वास करके अनन्त जीवन प्राप्त करते हैं । संसार के अन्त में हमारा न्याय  होगा । प्रभु यीशु क्राइस्ट पर विश्वास करने से हम अनन्त दण्ड से बचेंगे, तथा अनन्त जीवन में प्रवेश करेंगे।

अन्त में रेवरेंड अजय डामोर चर्च प्रभारीने प्रार्थना की व आशीष वचन कहा,  तब  सामुहिक स्वर में गीत गाया गया, मुझमें यीशु की शोभा दिखाई दे । उनका अद्भुत प्यार व  निर्मलता, वो शांति दिखाई दे |

शेयर करे

More news

Search
×