Home News Business

कार्मिकों ने मास्क और दस्ताने पहन इकट्ठी की पाॅलीथीन, लाेगाें काे किया जागरूक

Banswara
कार्मिकों ने मास्क और दस्ताने पहन इकट्ठी की पाॅलीथीन, लाेगाें काे किया जागरूक
@HelloBanswara - Banswara -

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार काे कस्बे में बस-स्टैंड, गांधी मूर्ति चाैराहा, सदर बाजार, विटीयवाड़ा आदि मोहल्लों में हाथों में थेले लिए एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक को एकत्र किया गया। अधिकारियों अाैर कर्मचारियों ने सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए मुंह पर मास्क अाैर हाथों में दस्ताने पहनकर प्लास्टिक थैलियों काे इकट्ठा किया। पीईओ रामकरण योगी एवं प्रभारी अनिल खराड़ी ने बताया कि अभियान के तहत सभी ने कस्बे के विभिन्न मार्गो पर पड़ी प्लास्टिक को एकत्र किया गया एवं उसे जिला मुख्यालय पर भेजा जा रहा है ताकि रिसाइकलिंग प्राेसेस किया जा सके। लाेगाें से प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का भी अनुरोध किया गया। विकास अधिकारी पप्पूराम यादव के सान्निध्य में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिको, बीसी, एसबीएम प्रभारियों की पंचायत समिति में प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं अभियान के एप काे डाउनलोड करवाया गया, ताकि आगामी दिनो में प्रत्येक पंचायत पर भी अभियान काे लेकर कार्यक्रम किए जा सके। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मनोहर पारगी, महेन्द्र पंचाल, हितेश, मोहित भट्ट, मुकेश पारगी, राजेन्द्र गरासिया, भूपेश सोमपुरा, राजेन्द्र सोमपुरा, संजय, रामचन्द्र, प्रमोद चरपोटा, फूलशंकर गवरिया, वीरेंद्र डिंडाेर सहित महिला कार्मिको ने भी थैलियां एकत्र की।तलवाड़ा. कस्बे में विभिन्न मोहल्लों में पॉलीथिन इकट्ठी करते अधिकारी अाैर कार्मिक।

एकजुट होकर ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प 

छींच. पेयजल स्वच्छता, डेंगू सतर्कता, कचरा प्रबंधन व प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए गुरुवार को बागीदौरा विकास अधिकारी रमेशचन्द्र मीणा के निर्देशन में छींच में स्वच्छता का महाभियान चलाया गया। पंसस धर्मेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास अधिकारी मीणा ने उपस्थित स्वच्छता प्रेमियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरपंच गोविंद दायमा, वार्ड पंच बालमुकुंद दवे, नारायण नागर, पंचायत सहायक संजय नाई, कनिष्ठ लिपिक कृष्णा डामोर, स्वच्छ भारत अभियान के ब्लाॅक कार्डिनेटर नीतेश द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वछताग्राही विमल, कुलदीप, चिराग, चिंकू आदि के साथ ही ग्रामवासी उपस्थित रहे।

शेयर करे

More news

Search
×