Home News Business

मध्यप्रदेश में तेज बारिश से बांध में बढ़ी पानी की अावक, दानपुर में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश, जिले में औसत से 64.76 एमएम बारिश कम

Banswara
मध्यप्रदेश में तेज बारिश से बांध में बढ़ी पानी की अावक, दानपुर में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश, जिले में औसत से 64.76 एमएम बारिश कम
@HelloBanswara - Banswara -

मध्यप्रदेश में पानी की आवक बढ़ने के साथ ही बांध में फिर से पानी की अावक बढ़ गई है। जिसके कारण इस सीजन में चौथी बार माही बांध के सभी 16 गेट खाेलने पड़े। साेमवार रात काे पानी की अावक बढ़ने लगी, इसे देखते हुए मंगलवार सुबह माही बांध के सभी 16 गेट खाेले गए। साेमवार काे माही बांध के केवल दाे गेट अाधा-अाधा मीटर खाेलकर पानी छाेड़ा जा रहा था। इसके बाद रात में पानी की अावक इतनी बढ़ी कि अल सुबह 4 बजे बांध के 14 गेट अाधा-अाधा मीटर तक खाेलने पड़े। माही नदी में एराव नदी से पानी की अावक महज 62 क्यूमेक है, लेकिन मध्यप्रदेश की बाजना नदी से 1140 क्यूमेक की दर से पानी अा रहा है। इसी वजह से बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। माही बांध में पानी की अावक काे बढ़ते देख सुबह 5 बजे सभी 16 गेट खाेल दिए गए। जिसमें 12 गेट ताे अाधे-अाधे अाैर 4 गेट एक-एक मीटर तक खाेले गए। क्योंकि माही बांध का कुल क्षमता 281.50 मीटर है अाैर अभी उसका जलस्तर 281.30 मीटर हा़े चुका है। एेसे में बांध में अाने वाले पानी काे छाेड़ना आवश्यक है। अभी केवल बांध का जलस्तर लेवल किया जा रहा है। वहीं शाम काे 5 बजे तक 8 गेट अाधे-अाधे मीटर अाैर 8 गेट 1-1 मीटर तक खाेले गए थे।इस सीजन में अब तक 14 अगस्त, 22 अगस्त, 27 अगस्त अाैर 10 सितंबर काे बांध के सभी साेलह गेट खाेले गए हैं। एेसा पिछले पांच सालों में पहली बार हुअा है कि केवल 26 दिनों में बांध के सभी 16 गेट चार बार खाेले गए हाें। इससे पहले... 2018 में गेट ही नहीं खुले, 2017- 27 अगस्त को, 2016- 8 अगस्त और 2015- 27 जुलाई को गेट खोले गए थे। जाे इस सीजन में एक ही बार खाेले गए थे। इसके बाद 16 से कम गेट खाेलकर पानी छाेड़ा गया।बांसवाड़ा. पानी की आवक को देखते हुए मंगलवार को फिर से माही बांध के सभी 16 गेट खोले गए।कहां- कितनी बारिश : जिले में मंगलवार काे बांसवाड़ा में 35, केसरपुरा में 25, दानपुर में 102, भूंगड़ा में 17, गढ़ी में 2, लाेहारिया में 21, अरथूना में 47, बागीदाैरा में 27, शेरगढ़ में 34, सल्लाेपाट में 0, कुशलगढ़ में 7 अाैर सज्जनगढ़ में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।

दानपुर के जहांपुरा पुलिए पर आया 4 फीट तक पानी

दानपुर| क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से तेज बारिश के कारण आसपास के नदी नाले उफान पर रहे। वहीं दिन भर रिमझिम बारिश से कई गांवों का संपर्क टूट गया। क्षेत्र के जहांपुरा पुलिए पर चार फीट तक पानी आ गया। इस क्षेत्र में हुई बारिश का पानी यहां से सीधा माही के बैकवाटर में जाकर मिलता है। दानपुर व छोटी सरवन आसपास की घोड़ी, सुरपुरा, गमेड़ी, रुनिया से होते हुए नदी नालों से निकलता ये पानी माही के बैकवाटर में जाकर मिलता है। बैकवाटर से सटे गागरवा, मतासुला, पृथ्वीपुरा, खाखरा गांव के कई इलाके तेज बारिश से टापू बन गए।

शेयर करे

More news

Search
×