Home News Business

आचार संहिता के बाद प्रदेशभर में 795 करोड़ रु. की नकदी व अन्य सामान जब्त, नकदी में उदयपुर अव्वल

Banswara
आचार संहिता के बाद प्रदेशभर में 795 करोड़ रु. की नकदी व अन्य सामान जब्त, नकदी में उदयपुर अव्वल
@HelloBanswara - Banswara -

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता शुरू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासन व निगरानी टीमें अवैध गतिविधियों पर नजरे गड़ाए हुए हैं। पूरे प्रदेश में जगह-जगह कार्रवाई कर लाखों रुपए की नकदी, सोना-चांदी, शराब, मादक पदार्थ, मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिए जाने वाला सामान (फ्री बीज) जब्त किया जा रहा है।

साल 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस साल अवैध सामग्री की जब्ती का आंकड़े में 1546% की वृद्धि हुई है। इस साल 16 मार्च को आचार संहिता लगने से लेकर अब तक के 30 दिन में प्रदेश में 795 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है, जबकि वर्ष 2019 में कुल 51.42 करोड़ की नकदी सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई थी। जब्ती के मामले में प्रदेश में जोधपुर नंबर वन है। दूसरे नंबर पर जयपुर, तीसरे पर पाली, चौथे पर भीलवाड़ा और पांचवें नंबर पर उदयपुर है।

देशभर में करीब 4658 करोड़ की सामग्री पकड़ी

देशभर में करीब 4658 करोड़ से ज्यादा की अवैध सामग्री पकड़ी है। इसमें 795 करोड़ के साथ राजस्थान पहले, 605.33 करोड़ के साथ गुजरात दूसरे, तीसरे पर तमिलनाडु (460 करोड़), चौथे पर महाराष्ट्र (431) व 311 करोड़ की जब्ती के साथ पंजाब 5वां।

शराब में अलवर और मादक पदार्थों में गंगानगर अव्वल, जब्ती के मामले में प्रदेश में जोधपुर नंबर वन

35.96 करोड़ नकद

41.13 करोड़ की शराब

1.20 अरब के मादक पदार्थ जब्त

49.21 करोड़ के जेवर

5.46 अरब का सामान

7.94 अरब है सभी की कुल कीमत

सोना-चांदी : जोधपुर में 11 करोड़ की धातु जब्त

जिला राशि

जोधपुर 11.01 करोड़

पाली 9.72 करोड़

उदयपुर 6.54 करोड़

जयपुर 5.53 करोड़

डूंगरपुर 3.71 करोड़

मादक पदार्थ : गंगानगर

गंगानगर 19.39 करोड़

जोधपुर 14.34 करोड़

नागौर 12.12 करोड़

भीलवाड़ा 8.70 करोड़

चित्तौड़गढ़ 6.52 करोड़

कैश : उदयपुर में सबसे ज्यादा 4.85 करोड़ जब्त

जिला राशि

उदयपुर 4.85 करोड़

जोधपुर 3.07 करोड़

बीकानेर 2.53 करोड़

सीकर 2.05 करोड़

जयपुर 1.74 करोड़

शराब : अलवर आगे

अलवर 5.77 करोड़

उदयपुर 5.49 करोड़

सिरोही 2.71 करोड़

जयपुर 2.65 करोड़

डूंगरपुर 1.99 करोड़

प्रदेश में सबसे ज्यादा नकदी उदयपुर में 4 करोड़ 85 लाख 2 हजार रुपए और सबसे कम धौलपुर में 8 लाख 13 हजार पकड़ी गई। सबसे ज्यादा शराब अलवर में 5 करोड़ 77 लाख 83 हजार की 8.42 लाख लीटर और सबसे कम जैसलमेर में 8 लाख 23 हजार की 2.54 हजार लीटर पकड़ी गई। सबसे ज्यादा मादक पदार्थ गंगानगर में 19 करोड़ 39 लाख 56 हजार का 528 किलो और सबसे कम भरतपुर में 1400 रुपए का 35 ग्राम पकड़ा गया। सबसे ज्यादा सोना-चांदी जोधपुर में 11 करोड़ 1 लाख 74 हजार का 51 किलो और सबसे कम नागौर में 80 हजार का 20 ग्राम जब्त किया गया। मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए सबसे ज्यादा बांसवाड़ा में 33 लाख 33 हजार और सबसे कम भरतपुर में 5 हजार का सामान जब्त किया गया। इनके अलावा चूरू में सबसे ज्यादा 28 करोड़ 74 लाख 74 हजार का और करौली में सबसे कम 8 करोड़ 88 लाख के अवैध हथियार, वाहन व अन्य सामान जब्त किए गए।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×