Home News Business

तलवाड़ा में 23 मोर संदिग्ध हाल में मृत मिले

तलवाड़ा में 23 मोर संदिग्ध हाल में मृत मिले
@HelloBanswara - -

Banswara May 21, 2018 बांसवाडा जिले के तलवाड़ा के नाथूखेड़ी क्षेत्र में में रविवार सुबह 23 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिले। इनमे 10 मोर और 13 मोरनी थी। मोर के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। जिस कारण 3 पशु विशेषज्ञों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया है। विशेषज्ञों ने विसरा लेकर एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है। मोरों की मौत फूड पॉयजनिंग से होने की आशंका जताई जा रही है।

जब सुबह मनरेगा श्रमिक वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने मोरों को मृत देखा तो वन विभाग को इसकी जानकारी। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची और सभी मोर को ऑटो में डालकर बांसवाड़ा पशु चिकित्सा अस्पताल लाया गया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी गोविंदसिंह रजावत ने बताया कि जहां यह मृत मिले वहां पास ही नाले में पानी है। ऐसे में पानी की कमी से उनकी मौत नहीं हो सकती। खेत भी सूखे है। ऐसे में फसल बचाने जहरीला दाना डालने की आशंका भी कम ही है। हो सकता है कि मोरों ने एक साथ कोई खाना खाया होगा जिससे बाद में फूड पॉयजनिंग हुई और उनकी मौत हो गई। हालांकि असल कारण पता लगाने विसरा लिया है। 

शेयर करे

More news

Search
×