Home News Business

वागड़ में साहित्यकार सम्मान इस वर्ष से होगा शुरू

वागड़ में साहित्यकार सम्मान इस वर्ष से होगा शुरू
@HelloBanswara - -

Banswara December 15, 2018 - हिन्दी और राजस्थानी साहित्य की बोलियों में प्रकाशित सभी विधाओं के लिए तथा कला, संस्कृति, पत्रकारिता और किसी विशिष्ट उपलब्धि के लिए साहित्यकार सम्मान का सिलसिला इसी वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष से वागड़ में स्वतंत्रता सेनानी स्व.पंडित घनश्याम पंड्या टामटिया सम्मान,  स्वर्गीय कमला देवी टामटिया सम्मान, स्वर्गीय पार्वती देवी पंचाल विकासनगर सम्मान के साथ स्वर्गीय पार्वती देवी रमेश पंड्या धंबोला सम्मान प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक सम्मान में साहित्यकार को तीन हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल प्रदान किए जाएंगे । सत्र 2018 के लिए एक तदर्थ समिति के द्वारा भामाशाहों द्वारा सुझाए गए नामों में से शीघ्र ही सम्मानों की घोषणा की जाएगी।

.इन सम्मानों का उद्देश्य यहाँ की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना, साहित्य, कला और योग्यता को प्रोत्साहन देना है। इन सम्मानों के लिए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ज्योतिपुंज, दिनेश पंचाल और शिक्षाविद् सुनील पंड्या ने स्वप्रेरणा से निर्णय लिया है।

शेयर करे

More news

Search
×