Home News Business

मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण 22 से

मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण 22 से
@HelloBanswara - -

Banswara December 15, 2018 - मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दृष्टि से बांसवाड़ा सहित प्रदेश के पांच जिलों में मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण 22 दिसंबर से शुरू होगा। अभियान के दो चरण पहले ही हो चुके है। जिसमें 22 अक्टूबर और 22 नवंबर शामिल है। इस स्कीम के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकारण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर आईईसी के माध्यम से भी टीकाकारण को लेकर समझाया जा रहा है। 
 

   आरसीएचओ डॉ नरेंद्र कोहली ने कहा कि तीन चरणों में आयोजित हो रहे मिशन इंद्रधनुष के इस तीसरे चरण के तहत बच्चों को रोटा, पीवीसी, डीपीटी, विट ए, बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, एफआईपीबी, मीजल्स, विटामीन ए के टीके लगाए जाएंगे। इसीके साथ गर्भवतियों को टीटी वन, टीटी टू और टीटी बी के टीके लगाए जाएंगे। पांच जिलों में बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, नागौर और सवाईमाधोपुर शामिल है। दो चरणों में जो बच्चे टीकाकरण से वंचित है, उनका अंतिम चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×