Home News Business

भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान

भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान
@HelloBanswara - -

Banswara July 19, 2018 

भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान(ग्रामीण) के तहत स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटेर्नशिप(SBSI-2018) चलाया जा रहा है 15 मई से 31 जुलाई ’18 के बीच।

इसमे पंजीकरण दो तरीके से कर सकते है,अगर आप विध्यार्थी है तो अपने महाविध्यालय व विध्यालय के माध्यम से या फिर नेहरू युवा केंद्र के जरिए।

मैने नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण किया है व्यक्तिगत तोर पर।

इसमे विभिन्न प्रकार की क्रियाँए कर सकते है जो कि इस प्रकार है:

  1. घर घर जाकर समझाना
  2. गाँव व विध्यालय स्तर की रैली
  3. फिल्म प्रदर्शन
  4. स्वच्छता सम्बन्धी नाटक(स्ट्रीट/गली/नुक्कड़/विध्यालय इत्यादि)
  5. दीवार पर चित्र
  6. गली,मोहलों व नालियों की साफ सफाई
  7. ठोस कचरा संग्रह
  8. कोंपोस्ट पिट व गोबर गैस प्लांट की स्थापना इत्यादि।

 

इसमे कम से कम सो घंटे का कार्य किसी भी सत्ता(व्यक्ति/गैर सरकारी

संस्थान/टीम) को करके दिखाना है।मैः करीबन ५ जून से तेजपुर में कम कर रहा

हूँ वहाँ के युवाओं,बच्चों और विध्यालय कर्मचारियों के साथ मिलकर निम्नलिखित

गतिविधियों को अंजाम दे चुका हूँ:

  1. ठोस कचरा संग्रह
  2. गाँव स्तर की रैली
  3. गली,मोहल्ला व नालियों की सफाई
  4. घर घर जाकर बात करना
  5. विध्यालय में नाटक व लोक गीत
  6. विध्यालय में फिल्म प्रदर्शन
  7. पोस्टर व मोडल प्रदर्शनी इत्यादि

मेरा कार्यक्रम अभी और ३१ जुलाई तक चलेगा और में तो चाहता हूँ की तेजपुर गाँव का स्वच्छाग्रही बन जाऊँ क्योःकि तेजपुर का अभी तक कोई भी स्वछाग्रही नहीं है। भारत में करीबन ६.७५ लाख गाँव है और उसमे से करीबन ४.२५ लाख गाँव के स्वच्छाग्रही बन चुके है।

मेरी कोशिशे जारी रहेगी।

धन्यवाद

धवल मलोत

9460263745

शेयर करे

More news

Search
×