Home News Business

नवोदय विद्यालय बुड़वा में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

नवोदय विद्यालय बुड़वा में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
@HelloBanswara - -

आठ जिलों के 300 से अधिक खिलाडि़यों ने लिया भाग

Banswara August 18, 2018 जवाहर नवोदय विद्यालय बुड़वा में जयपुर संभाग के नवोदय विद्यालयों की दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शनिवार को संपन्न हुई। 
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी.एस.चतुर्वेदी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चित्तौडगढ़़, पाली, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद व बांसवाड़ा जिले के दोनों नवोदय विद्यालय के 300 से अधिक खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया और खो-खो, कबड्डी व तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।


शारीरिक शिक्षिका विनीता शेखावत और हरदीप लठवाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर खेलने के लिए कुल 73 खिलाडि़यों का भी चयन किया गया। इसमें तीन आयुवर्ग में खो-खो में 33, कबड्डी में 27 और तीरंदाजी में 13 खिलाडि़यों का चयन हुआ है।


शनिवार को नवोदय विद्यालय में इन प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं और चयनित खिलाडि़यों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी खिलाड़ी और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। 

शेयर करे

More news

Search
×