Home News Business

शहर बासंवाडा की शान्ति समिति की बैठक

शहर बासंवाडा की शान्ति समिति की बैठक
@HelloBanswara - -

होली के त्यौहार को देखते हुये कलक्टर ने सभा कक्ष में सांय 04.30 बजे शान्ति समिति की बैठक  प्रारम्भ की गई । बैठक के प्रारम्भ मे पूर्व शान्ति समिति के सदस्य स्वं. श्री गुलाम अली खोखर का स्वर्गवास होने से शान्ति समिति के सदस्यों ने 2 मीनिट का मौन धारण कर श्रृद्वांजली अर्पित की गई ।

जिला कलक्टर बासंवाडा, पुलिस अधीक्षक बासंवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बासंवाडा ने शान्ति समिति को सम्बोधित किया गया । शहर बासंवाडा के कुल 35 सदस्यों ने भाग लिया । इसी दौरान शान्ति समिति सदस्य श्री बलवन्त खाॅंट ने पूर्व में शहर बासंवाडा में हुये दगों के दौरान खाॅटवाडा में अस्थाई पुलिस चोकी लगाई गई थी। जिसे वर्तमान में हटा दिया गया है । इस चोकी को पुनः स्थापित करने की मांग की गई । तेलियों की पीपली पर त्यौहार के दौरान अधिक पुलिस बल की मांग की गई । शहर बासंवाडा में होली के त्यौहार के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विचार विमर्श किये गये । शहर में छोटी मोटी समस्याओं के निदान हेतु विचार विमर्श किया गया। दोनो समुदायों के सदस्यों ने कहा प्रत्येक त्यौहार को मिलजूल कर मनाने की बात कही गई । पूर्व में कुछ साम्प्रदायिक घटनाऐं हुई थी जिसकी पुनरावृति नही होगी । शान्ति समिति की बैठक सांय 5.30 बजे सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई । 
 

शेयर करे

More news

Search
×