Home News Business

MG अस्पताल में लाल और नीले रंग की पट्टियां, समकक्ष तक पहुंचने में होगी मदद

MG अस्पताल में लाल और नीले रंग की पट्टियां,  समकक्ष तक पहुंचने में होगी मदद
@HelloBanswara - -

Banswara February 19, 2018 -  शहर में जिले के सबसे बड़े सरकारी महात्मा गाँधी अस्पताल में खून की जांच और एक्स-रे करवाने के लिए अब इधर उधर भटक कर किसी से पूछना नही पड़ेगा| मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल प्रशासन ने नई व्यवस्था शुरू की है| इसमें जांच कक्ष तक मरीज आसानी से पहुंच सकेगा|

महात्मा गाँधी अस्पताल द्वारा इसके लिए OPD काउन्टर से फर्श पर लाल और नीले रंग की पट्टियां बनाई गई है| लाल रंग की पट्टी लेबोरेटरी और नीले रंग की पट्टी एक्स-रे यूनिट में जा रही है| OPD में जांच के बाद जिस किसी भी मरीज को कहीं की जांच या एक्स-रे करवाना पड़ेगा उन्हें लाल-नीले रंग की पट्टी की मद्दद समकक्ष तक पहुंचने में मदद मिलेगी|

अब तक मरीज नर्सिंगकर्मियों व स्टाफ की मदद से पूछते हुवे इन कक्ष तक जाते थे| जससे जांच कराने में देर लग जाती थी| इन पट्टियों की मदद से मरीजों आसानी होगी|

शेयर करे

More news

Search
×