Home News Business

नवनीतलाल निनामा को निर्दलीय लड़ने पर नहीं मिलेंगे 2-3 हजार से ज्यादा वोट

नवनीतलाल निनामा को निर्दलीय लड़ने पर नहीं मिलेंगे 2-3 हजार से ज्यादा वोट
@HelloBanswara - -

Banswara November 19, 2018 - घाटोल से प्रधान हरेन्द्र निनामा को टिकट मिलने पर वर्तमान विधायक नवनीतलाल निनामा पूरी तरह रूठ चुके हैं | इन्होने बगावत की सीमा पार कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मानस बना लिया है | नवनीत लाल निनामा ने इस टिकट छटनी में सांसद मानशंकर निनामा को जिम्मेदार ठहराते हुवे कहा कि मानशंकर के सांसद बनने के बाद पार्टी कमजाेर हुई है। 

माशंकर निनामा सांसद का चुनाव अंधेरे में जीते है | नवनीत के इस बयान के बाद सांसद मांशकर ने चुप्पी तोडी और कहा कि पार्टी ने हरेन्द्र निनामा को टिकट दिया है हम सब पार्टी के निर्णय पर हरेन्द्र के साथ है | रही बात नवनीत लाल की तो उनको पार्टी ने 10 बार मौके दीये है नवनीत 4 बार विधायक रह चुके है | इस दौरान इन्होने खूब पैसा बनाया है अपनी गाडिया खरीदी है | इनको पैसों से मतलब है, नवनीतलाल निनामा को गाडियों में घूमने का शौक है तो घुमे किस को दिक्कत है |

इस दौरान सांसद मानशंकर निनामा ने यंहा तक कहा कि नवनीत भाई निर्दलीय फार्म भर भी देंगे तो दो-तीन हजार से ज्यादा वोट नहीं मिलेंगे

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×