Home News Business

सज्जनगढ़ में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, 275 बच्चों की हुई जांच

सज्जनगढ़ में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, 275 बच्चों की हुई जांच
@HelloBanswara - -

Banswara February 19, 2019 - सज्जनगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को इस शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल के विशेषज्ञों ने सेवाएं दी। इस दौरान डेंटल वेन भी उपलब्ध रही, जिसके तहत दांतों की जांच की गई।  बीसीएमओ डॉ.नीलेश सोनी ने बताया कि शिविर में 275 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 
 

आर.बी.एस.के. के नोडल अधिकारी आर.सी.एच.ओ. डॉ. नरेंद्र कोहली ने बताया कि शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश शर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश बिसारिया, डॉ. इंद्रजीत सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ भानु प्रताप, ऑडियोलॉजिस्ट गंगाराम चोधरी डेंटल हाय जिनिस्ट कैलाश सोनी, रवि शर्मा, डेंटल वेन प्रभारी डॉ. मनीष शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सक डॉ. सौरभ गांधी, डॉ. देवेश कोठारी, डॉ. मंजीत ने बच्चों को लाने और वापस उन्हें यथावत स्थान पर छोड़ने की जिम्मेदारी निभाई। उल्लेखनीय है कि आरबीएसके के तहत सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों की निशुल्क जांच की जाती है। इस दौरान किसी बड़े रोग की संभावना पर निशुल्क इलाज भी आरबीएसके की ओर से करवाया जाता है। यह शिविर मंगलवार को भी जारी रहेगा।

शेयर करे

More news

Search
×