Home News Business

बगावत की जीद पर अड़े धनसिंह रावत ने निर्दलीय नामांकन भरा

बगावत की जीद पर अड़े धनसिंह रावत ने निर्दलीय नामांकन भरा
@HelloBanswara - -

Banswara November 19, 2018 - बगावत की जीद पर अड़े धनसिंह रावत ने आज हजार समर्थको के साथ जनसमूह शक्ति प्रदर्शन कर निर्दलीय नामांकन भरा |

बांसवाडा विधानसभा सिट से भाजपा में टिकट न मिलने पर नाराज वर्तमान विधायक व राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने आज 3:00 बजे बाद अपने समर्थको के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना निर्दलीय नामांकन भरा | आज नामांकन की आखरी तारीख थी व 23 नवम्बर को नामांकन वापस लेने की तारीख, अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं की समझाइश का मान रख कर धनसिंह रावत अपना नामांकन वापस लेते है या इस चुनावी दंगल में अपने शक्ति प्रदर्शन के साथ इस मैदान में अपने समर्थको के सम्मान में डट कर चुनाव लड़ते हैं ?

अपने हजारो समर्थकों के साथ आज सुबह 11:00 बजे से कोलेज मैदान में जनसमूह एकत्रित होना शुरू हुआ | एक बाद एक भाषण व चुनावीमुद्दों के बाद अपने समर्थको को रावत ने सम्बोधन में कहा कि कुछ बुद्धिजीवी के मन में है कि गाँव का गरीब उपर नही उठाना चाहिए, गाँव के लोंग शिक्षित नहीं होने चाहिए, गरीब कभी उपर नहीं आना चाहिए एसी संकुचित मानसिकता वाले चापलूस लोगों ने मेरा टिकट कटवाय हैं | मै आपके बिच आकर आपके सभी कामो और वादों को पूरा करूंगा | 

मौजूद जनसमूह से धनसिंह रावत ने पूछा कि मेरे इस निर्दलीय चुनाव लड़ने में आप मेरे समर्थन में है ? क्या आप मुझे निर्दलीय चुनाव लडाना चाहते है ? जनसमूह की हुटिंग के बाद कोलेज मैदान से जुलुस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुवे कलेक्ट्री तक जाकर पूरा हुआ |

 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×