Home News Business

ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में उपभोगता का हंगामा,बैंक मैनेजर को सुनाई खरी खोटी

ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में उपभोगता का हंगामा,बैंक मैनेजर को सुनाई खरी खोटी
@HelloBanswara - -

बाँसवाड़ा जिले के छोटी सरवन पँचायत समिति के सरवन कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब बैंक में नापला नादिया से आये बैंक उपभोक्ताओं की बैंक डायरी इंट्री नही करने सहित बैंक में पैसे नही निकाल कर देने और  बार बार चक्कर मरवाने ,सन्तुष्ट तरीके से जवाब नही देने को लेकर बैंक में आधा घण्टा तक करीबन बैंक में हंगामा खड़ा हो गया। उपभोगता से संतुष्ट  तरीके से बात नही करने पर नापला सरपंच बैंक पहुचे ओर अधिकारियों  से जब डायरी इंट्री क्यों नही की जा रही तो बैक प्रबंधक सलमान खान बोले मेरे पास कोई आया नहीं तो बैंक में दर्जनो महिलाओं ने बैंक प्रबंधक को खरी खोटी सुनाई बोले पिछले 10 दिनों से बैंक आरहे घण्टो से दो घण्टा तक बैठते पर कोई  हमारा काम नही करते जबकि खुद के परिचित के पहले   काम कर देते है। हम 20 किलोमीटर से रोज आते फिर भी हमारी कोई नही सुनता। इसी बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ ।वही एक महिला अपने खाते में पड़े पैसे 35 हजार होने के बाद पैसे नही निकाल कर दे रहे है। जबकी महिला ने अपनी  बेटी बेमार  होना बताया है। 
  

शेयर करे

More news

Search
×