Home News Business

कांग्रेस सेवादल संस्थापक को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सेवादल संस्थापक को दी श्रद्धांजलि
@HelloBanswara - -

Banswara August 26, 2019 - अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष एवं मसूदा विधायक राकेश पारीक के निर्देशानुसार आज बाँसवाड़ा विधानसभा के गाँव ख़ेरडाबरा पंचायत में सेवादल के संस्थापक पद्म भूषण नारायण सुब्बाराव हार्डिकर कि पुण्यतिथि पर सेवादल के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने पुष्पांजली अर्पित कर गोष्ठी की।
 

कार्यक्रम कि अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश चरपोटा मुख्य अतिथि सेवादल के प्रदेश सचिव एवं ज़िला प्रभारी अतीत गरासिया एवं विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य मलिया चरपोटा नानिया रावत और कालूराम रहे ।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव अतीत गरासिया ने बताया कि नारायण सुब्बाराव हार्डिकर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए स्वयं सेवकों की एक ऐसी संस्था का गठन किया जिसका नाम हिंदुस्तानी सेवादल था। बाद में इसका नाम बदल कर काग्रेस सेवादल हुआ और काग्रेस सेवादल के बैनर तले हजारों स्वयंसेवकों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेवादल अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नही है सेवादल का हर कार्यकर्ता एक कांग्रेस सिपाही के रूप में जुटा हुआ है।

कार्यक्रम कि शुरूवात में वन्दे मातरम व राष्ट्रगान का आयोजन हुआ ईस अवसर पर प्रकाश चरपोटा कालूराम चरपोटा बालूराम निनामा सुखलाल चरपोटा सुरेश निनामा गोविन्द चरपोटा मोहन निनामा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। संचालन साजिद नायक ने किया जबकि आभार सुनील मीणा ने माना।

शेयर करे

More news

Search
×