Home News Business

बाबा जयगुरुदेव संगत की बैठक संपन्न, गांव-गांव गूंज रहा है शाकाहारी और अहिंसक बनने संदेश

बाबा जयगुरुदेव संगत की बैठक संपन्न,  गांव-गांव गूंज रहा है शाकाहारी और अहिंसक बनने संदेश
@HelloBanswara - -

Banswara August 18, 2018 - शाकाहार और शराबबंदी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आदिवासी अंचल में प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में बाबा जय गुरुदेव संगत बांसवाड़ा की बैठक व संगोष्ठी शुक्रवार को जुआ फाल के पास स्थित धुणी पर आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि पूरे देश में शाकाहार व शराबबंदी का संदेश गुंजायमान करने वाले बाबा जयगुरूदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांतजी महाराज का कल्याणकारी संदेश है कि हर व्यक्ति शाकाहारी हो जाए, शराब और ताड़ी का सेवन न करें और किसी भी जीव की हत्या ना करें। उन्होंने कहा है कि हर जीव भगवान का ही बनाया हुआ है और उसमें भगवान का वास है ऐसे में भगवान के बनाए किसी भी जीव को मारने का अधिकार मनुष्य को नहीं है।

बैठक में छोटी सरवन के रामलाल मेघवाल, सागतलाई के गौतमलाल मईड़ा, सूरज मईड़ा, जहांपुरा के शामा मेघवाल, कनेश, उपला घंटाला के रमेश बुझ, सवजी भाई, बहादुर भाई, कालूरा मकवाना, मुकेश, प्रकाश, रामाभाई, गिरधारी भाई, सूरज, शंकर, लालुराम, रामलाल, रकु, कुशाल सहित आसपास के गांवों के कई गुरुभक्त उपस्थित थे। 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×