Home News Business

कोरोना के प्रभाव से लालीवाव मठ भगवान के दर्शन विडियो द्वारा दिए जा रहे है

Banswara
कोरोना के प्रभाव से लालीवाव मठ भगवान के दर्शन विडियो द्वारा दिए जा रहे है
@HelloBanswara - Banswara -

दर्शन करने के लिए क्लिक करे 

रामनवमी के पर्व पर इस बार कोरोना का असर रहा। इस बार तपोभूमि लालीवाव मठ में महंत हरिओमदास महाराज एवं पुजारी द्वारा परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की गई, लेकिन इसमें आम लोगों की सहभागिता नहीं हो सकी।

मठ परिसर में सभी मंदिर की ध्वजा बदली गई ।  

बहुत कम श्रद्धालु मंदिर आये जो आये भी बाहर से ही प्रणाम कर चले गये। भीड़ की स्थिती ना हो इस कारण मंदिर के मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापना किया गया। महंतजी द्वारा भगवान रामजन्मोत्सव बड़े ही प्रेमभाव से मनाया गया एवं भगवान श्रीराम से विश्व को रोगमुक्त करने की प्रार्थना की गई।

महंतजी ने बताया कि कोरोना महामारी से विश्व में शांति को लेकर रामजन्मोत्सव के पावन अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया । श्रृंगार को करने में सप्ताह भर का समय लगा । महंतजी ने बताया की कोरोना बीमारी को लेकर इस बार रामजन्मोत्सव पर भक्तों को भगवानजी के दर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से करवाये गए ।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×