Home News Business

सैनिकों को रैपिस्ट कहने वाले प्रिंसिपल को किया निलंबित, देश द्रोह का मामला किया दर्ज

सैनिकों को रैपिस्ट कहने वाले  प्रिंसिपल को किया निलंबित, देश द्रोह का मामला किया दर्ज
@HelloBanswara - -

Pratapgarh February 16, 2019  प्रतापगढ़। पूरा देश जहा एक और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है वही दूसरी और प्रतापगढ़ जिले के कुणी गांव  के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने विवादी बयान दे कर शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं देने दी। प्रार्थना सभा के दौरान प्रिंसिपल ने सैनिकों को रैपिस्ट बताने सहित अन्य आरोप लगा दिए जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक मंदसौर हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रिंसीपल को सस्पैंड करने पर पांच घंटे बाद जाम खोला। ग्रामीणों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रिंसीपल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी भी की। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही वहीं मौके पर आमजन ने टायर जलाने के साथ ही जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद नगर परिषद सभापति सहित भाजपा नेता भी थाने पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली। कुणी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल मोहमद इकराम अजमेरी के सैनिकों को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी का है। विद्यालय स्टाफ ने मामले की गंभीरता को समझ पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद लगभग दस बजे विद्यालय पहुंची हथुनिया पुलिस ने प्रिंसीपल को विद्यालय से उठा लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रतापगढ़ मंदसाैर मार्ग पर ही बैठते हुए दोनों ओर से रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ ही स्कूल के बच्चें भी मौजूद रहे। प्रिंसिपल के इस तरह के विवादी बयान से पुरे जिले में आक्रोश का माहौल नजर आया। 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×