Home News Business

राज्यस्तरीय तीरन्दाजी, टीमों का पहुँचाना शुरू

राज्यस्तरीय तीरन्दाजी, टीमों का पहुँचाना शुरू
@HelloBanswara - -

राज्यस्तरीय तीरन्दाजी


Bansswara September 18, 2015 शिक्षा विभाग माध्यमिक के तत्वावधान में विद्यालयी छात्र-छात्राओ की 60 वीं राज्यस्तरीय तीरन्दाजी प्रतियोगिता (17 से 19 वर्ष)  19 सितम्बर से 24 सितम्बर तक राजकीय नुतन उमावि की मेजबानी में होने जा रही हैं। उद्धाटन समारोह 19 सितम्बर को नुतन विद्यालय खेल मेदान में सुबह 9 बजे होगा जिसमें मुख्यअतिथि श्री जीतमल खांट राज्यमंत्री राजस्थान सरकार होगें एवं अध्यक्षता क्षेत्रीय विद्याायक धनसिहं रावत करेगें। प्रतियोगिता संयोजक मावजी खांट ने बताया कि आयोजन को लेकर विभागीय निर्देषानुसार तैयारीयां की गई हैं, प्रतियोगिता आयोजन स्थल नुतन विद्यालय मैदान होगा। टीमो का बांसवाडा पहुंचना शुरू हो गया हैं एवं दलाधिपति, कोच एवं टीम प्रभारीयो को प्रतियोगिता सम्बन्धी निर्देष देकर ठहरने के स्थानो पर पहुंचाया गया हैं।

सहसंयोजक अनन्त जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन को लेकर विद्यालय स्टाफ, प्रतिनियुक्त स्टाफ एवं प्रतियोगिता आयोजन से सम्बद्व विषेषज्ञो की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिम्मेदारीयां दी गई। बैठक में राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी हरिकृष्ण आचार्य, धर्मेन्द्र जोशी, इकबाल परवेज, नवीन मीणा, वीरेन्द्र दोसी, विमल चोबीसा, दलसिहं आमलियार, जयदीप पुरोहित, जयप्रकाष नागर, देवेन्द्र पाटीदार, जयन्तीलाल भट्ट, लोकेश शाह विभागीय प्रतिनियुक्त स्टाफ प्रतिनिधियों आदि ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमजी पाटीदार, अतिरिक्त जिशिअ कन्हैयालाल वैष्णव एवं शेलेन्द्र भट्ट तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी शरीरीक शिक्षा नाथूलाल पाटीदार ने प्रतियोगिता तैयारी को लेकर व्यवस्थाओ की जानकारी ली। 

स्मारिका जारी होगी- 
संयोजक मावजी खांट ने बताया कि उद्धाटन समारोह में नूतन संधान विषयक स्मारिका का विमोचन राज्यमंत्री जीतमल खांट एवं कार्यक्रम अध्यक्ष धनसिहं रावत सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा। स्मारिका कार्य हेतु गठित दल प्रतिनिधियों अनन्त जोशी, निरंजन द्विवेदी, जयन्तीलाल भट्ट, संजय भावसार, भंवरलाल गुर्जर एवं मनोज सिंधवी ने स्मारिका कार्यो की समीक्षा की।


आवास व्यवस्थाएं तय - 
सहसंयोजक अनन्त जोशी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो से आने वाली टीमो के ठहरने के लिये मुख्यालय के 22 विद्यालयों में व्यवस्था की गई हैं। आवास सम्बन्धी कार्य व्यवस्थाएं प्राध्यापक राकेश आमलियार, महिपाल सिहं, लोकेन्द्र सिहं एवं वरिष्ठ अध्यापक रफीक मोहम्मद के जिम्मे रखी गई हैं। विद्यालयों में नूतन प्रतिनिधि व विद्यालय प्रतिनिधियों को नियमित सहयोग हेतु पाबन्द किया गया हैं। इंतजामो को लेकर धनेष्वर शर्मा, आर्शीवाद जोशी, अनिल भट्ट, संजय शाह, संजीव पाठक, राजीव द्विवेदी, मनोज शाह, सुमीत्रा भोई, जया नागर,  उमेष शाह, कल्पना झा, शबनम शेख, श्रीमती पंकज बाला, शारदा जैन, बरखा शर्मा, संजीव शाह, तोलाचन्द पंचाल, नरेन्द्र पुरोहित, कमलेष चोबीसा आदि ने सम्पर्क कर व्यवस्थाएं देखी।  


प्रतियोगिताएं कार्यक्रम - 
प्रतियोगिता व्यवस्था प्रभारी भंवरलाल गुर्जर एवं अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओ के तहत 17 व 19 वर्ष  आयु वर्ग के विद्यार्थियो की 30, 40, 50, 60, व 70 मीटर तीरन्दाजी प्रतियोगिताएं इण्डियन राउन्ड व फीटा राउन्ड के तहत सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता समापन 24 सितम्बर को होगा । कार्यक्रम को लेकर संयोजक मावजी खांट, सहसंयोजक अनन्त जोषी, गुर्जर, शर्मा एवं अन्य विभागीय प्रतिनिधियों ने मेदान व्यवस्थाओ व तैयारीयो को देखा। 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×