Home News Business

फिर हुई ठगी 26 हजार रूपये ठगे, पिता के इलाज के लिए कम ब्याज पर चाहिए था लोन

फिर हुई ठगी 26 हजार रूपये ठगे, पिता के इलाज के लिए कम ब्याज पर चाहिए था लोन
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा भूंगड़ा थाना इलाके के युवक से फर्जी कॉलर ने की धोखाधड़ी | सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलाने का झांसा देकर ऑन लाइन ठगों ने एक युवक से 26,650 रुपए एठ लिए। ठगी

भूंगड़ा थाना क्षेत्र के खेरडाबरा गांव के लाला चरपोटा 12वीं क्लास तक पढ़े के साथ ठगी हुई। जिस पर वह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई। लाला ने बताया कि समाचार पत्र में ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का विज्ञापन देखकर उसने दिए गए नंबर पर बात की। जिस पर एक महिला ने सस्ती ब्याज दर पर लोन देना बताया और इसके लिए 4000 रुपए सिक्योरिटी मांगी। जिस पर विश्वास कर लाला ने महिला के बताए गए अजयराम नाम के व्यक्ति के एसबीआई के खाते में 8 जनवरी को 4000 रुपए जमा कराए। अगले दिन फिर महिला का फोन आया और उसने 2 लाख की ऋण राशि के लिए बीमा कराने की शर्त रखी। उसने बीमा राशि बतौर 12,100 रुपए उसी खाते में जमा करा दी। लाला ने 9 जनवरी को उक्त राशि जमा कराई लेकिन बालाजी फाइनेंस नामक कंपनी के नाम से ठगने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं थमा। कॉलर ने लाला से 10 हजार रुपए फिर खाते में जमा करने को कहा। पिता की बीमारी के चलते सस्ती दर पर लोन की मजबूरी के चलते राशि जमा कराने के बाद उसने-अपने के रिश्तेदारों से चर्चा की तो उसके साथ ठगी होने की आशंका जताई। इससे चेते लाला ने जब दोबारा उन नंबरों पर कॉल की तो फोन नहीं उठाया गया।

थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि लाला चरपोटा की रिपोर्ट दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×