Home News Business

पश्चिमी विक्षोभ 13 से सक्रिय होगा तेज अंधड़ और बारिश की संभावना

Banswara
पश्चिमी विक्षोभ 13 से सक्रिय होगा तेज अंधड़ और बारिश की संभावना
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिन और रात का तापमान बढ़ने से गर्मी तेज होने लगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप और बादल छाने से दिनभर गर्मी का असर रहा। हवा की दिशा पूर्व से दक्षिणी-पूर्व की ओर 13 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। इधर वातावरण में आर्द्रता 19 प्रतिशत से बढ़ कर 35 प्रतिशत दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा और वरिष्ठ वैैज्ञानिक डॉ. हिमांशु शर्मा के अनुसार 12-13 अप्रैल से राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से तेज आंधी और बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में तीन डिग्री की कमी आएगी। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगेगा, जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसका कारण 9 अप्रैल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं 11 और 12 अप्रैल को कहीं-कहीं तेज हवा, मेघ गर्जन और हल्की बारिश जैसे हालात बन सकते हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×