Home News Business

मांगों को लेकर 9 अप्रैल से पशु चिकित्सक हड़ताल पर

Banswara
मांगों को लेकर 9 अप्रैल से पशु चिकित्सक हड़ताल पर
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| मांगों को लेकर िजले के पशु िचकित्स 9 अप्रैल से हड़ताल पर हैं।इसके बावजूद पशु चिकित्सा वाहन िजले में धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। िजस वजह से पशुओ के उपचार की योजना िसर्फ कंपाउंडर और पशु चिकित्सा वाहनों के भरोसे चल रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में 17 वाहनों की सेवाएं शुरू की थी। एंबुलेंस में कार्यरत पशु चिकित्सक वेतन, ज्वॉइनिंग लेटर देने सहित अन्य मांगों को लेकर 9 अप्रैल से हड़ताल पर हैं और वे मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा पशु चिकित्सकों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

कंपनी द्वारा कंपाउंडर तथा ड्राईवर पर दबाव डालकर गाड़ियां रूट पर चलाई जा रही हैं। जबकि पशुपालन विभाग के नियमानुसार बिना पशु चिकित्सक के मोबाइल पशु चिकित्सालय का संचालन नहीं किया जा सकता है। शिविरों का सत्यापन भी एंबुलेंस में पशु चिकित्सक होने पर ही नोडल अधिकारी द्वारा किया जाने के आदेश हैं। कंपनी द्वारा बिना पशु चिकित्सकों के कैंप का आयोजन किए जाने पर क्षेत्रीय पशुपालकों में खासी नाराजगी है। बांसवाड़ा. पशु चिकित्सकों के बिना दौड़ रहे हैं वाहन।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×