Home News Business

यूपी उपचुनाव एग्जिट पोल

u.p.
यूपी उपचुनाव एग्जिट पोल
@HelloBanswara - u.p. -

यूपी में हुए 7 सीटों पर उपचुनाव में योगी का दबदबा कायम रह सकता है।

 इंडिया-टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के परिणामो के मुताबिक यूपी की 7 विधानसभा में से भाजपा की 5-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर सकती है। अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आकंड़ो के मुताबिक यूपी में भाजपा को 37 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी ( एसपी ) को 27 फीसदी वोट मिले रहे हैं। 

इंडिया-टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 6 से 7 सीटें हासिल हो सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट हासिल हो सकती हैं। यह कांग्रेस के लिए एक झटके से काम नहीं हैं क्योंकि यह सीट कांग्रेस विधायकों के इस्तीफ़ा देने की वजह से ही खाली हुई थीं।। वोट शेयर की बात करें तो उपचुनावों में भाजपा को 49 फीसदी वोट हासिल हुए हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×