Home News Business

राष्ट्रीयकृत बैंकों की हड़ताल के दूसरे‎ दिन भी जिले में काम काज ठप रहा‎

Banswara
राष्ट्रीयकृत बैंकों की हड़ताल के दूसरे‎ दिन भी जिले में काम काज ठप रहा‎
@HelloBanswara - Banswara -


लाेगाें ने एप और एटीएम के माध्यम से मनी ट्रांजेक्शन किया‎
बांसवाड़ा‎ ऑल इंडिया बैंकिंग यूनियन के‎ राष्ट्रव्यापी बैंक बंद संबंधी आह्वान‎ के मद्देनजर शुक्रवार को दूसरे दिन‎ राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यालय बंद‎ रहे। जहां बैंकिंग संबंधी काम काज‎ पूरी तरह से ठप रहा। बैंक यूनियन‎ द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के‎ निजीकरण संबंधी प्रस्ताव संसद‎ में लाने, राष्ट्रीकृत बैंकों का शेयर‎ जो अब तक 51 प्रतिशत सरकार‎ के पास रहने को 26 प्रतिशत‎ करने, बैंकिंग संशोधन बिल संसद‎ में लाने आदि मुद्दों के विरोध में‎ रखी गई दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी‎ हड़ताल का व्यापक असर नजर‎ आया। शहर में एसबीआई, बैंक‎ ऑफ बड़ौदा, यूनियन-अांध्र बैंक,‎ कैनेरा बैंक, सेंट्रल बैंक अाॅफ‎ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक‎ ऑफ इंडिया, इंडियन‎ बैंक,ओवरसीज बैंक आदि बैंकों‎ के कार्यालय बंद रहे। वहीं लोगों ने‎ दो दिनों की हड़ताल के दौरान‎ नकदी की आवश्यकता होने पर‎ एटीएम से नकदी निकाली। लेकिन‎ अधिक नकदी की आवश्यकता‎ वाले लोगों को नकदी मिलने में‎ परेशानी हुई। लोगों ने बैंकों के मनी‎ ट्रांजेक्शन एप के माध्यम से‎ जरुरत के हिसाब से मनी‎ ट्रांजेक्शन किए। हड़ताल के चलते‎ राष्ट्रीयकृत बैंक कार्यालय वाले‎ सभी इलाके आम दिनों तुलना में‎ ‎काफी सूने नजर आए। अब‎ शनिवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के‎ कार्यालय खुलेंगे जिससे दो दिनों‎ के काम काज का भार हड़ताल पर‎ गए कर्मचारियों पर पड़ेगा। वहीं दो‎ दिनों के करीब बीस करोड़ के‎ चैक क्लियरेंस और नकदी‎ आहरण और जमा के काम‎ करवाने लोगों की भीड़ नजर‎ आएगी।‎

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×