Home News Business

निशुल्क रैफर करने को लेकर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, तीन गिरफ्तार

Banswara
निशुल्क रैफर करने को लेकर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, तीन गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

महात्मा गांधी अस्पताल में शनिवार रात को किसी बात को लेकर मरीज के परिजन और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परिजन हाथापाई और मारपीट पर उतारु हो गए। मामले को शांत करने के लिए अस्पताल कार्मिकों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। कोतवाली मिल ने पूरे प्रकरण में शांतिभंग के आरोप में तीन युजकों के गिरफ्तार किया है जिसमें झांतला निवासी हितेष, माकोद निवासी अनिल और झांतला निवासी जीतू को गिरफ्तार किया है। हालांकि अस्पताल या कार्मिकों की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, लेकिन जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी अस्पताल में अपने किसी मरीज के साथ आए थे। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर मरीज को रैफर कर दिया। इसके तुरंत बाद ड्यूटी चेंज होने पर शिफ्ट कार्मिक बदल गए। इस बीच एंबुलेंस को लेकर परिजन और स्टाफ में बहस हो गई। रैफर के बाद परिजनों की मांग थी कि उन्हें जज रैफर किया जाए। उन्हें चिरंजीवी एम्बुलेंस और 108 से रैफर करने की मांग थी। परिजनों का कहना था कि सब सरकार ने मुफ्त कर दिया है तो एंबुलेंस की सुविधा मुफ्त क्यों नहीं मिल रही।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×