Home News Business

दूसरे दिन भी बारिश, आज से फिर सक्रिय होगा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ तंत्र

Banswara
दूसरे दिन भी बारिश, आज से फिर सक्रिय होगा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ तंत्र
@HelloBanswara - Banswara -
मौसम में बदलाव का असर दूसरे दिन शुक्रवार को भी देखने को मिला। जहां दिनभर तेजधूप, उमस और गर्मी का असर बना रहा। वहीं शाम करीब पौने चार बजे से बादल छाए और हल्की बारिश हुई।

तहसीलदार कार्यालय बांसवाड़ा के पटवारी सुखलाल राणा के अनुसार गुरुवार रात बांसवाड़ा में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 24 डिग्री रहा। वहीं हवा की दिशा दक्षिण से पूर्व की ओर 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बनी रही। वातारण में आर्द्रता बढ़कर 47 प्रतिशत दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर डॉ. हिमांशु शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की अधिक संभावनाएं है। 13 और 14 अप्रैल को जिले के कुछ भागों में तेज मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। इस दौरान बिजली चमकने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। 15 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 18 और 19 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की पूरी संभावना है।




FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×