Home News Business

फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए 662 जगह दबिश:पुलिस की गिरफ्त में 341 अपराधी, दुष्कर्म, डकैती और लूट के आरोपी पकड़े

Banswara
फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए 662 जगह दबिश:पुलिस की गिरफ्त में 341 अपराधी, दुष्कर्म, डकैती और लूट के आरोपी पकड़े
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा पुलिस का रेंज में चल रहे धरपकड़ अभियान में 23 साल से फरार रेप का आरोपी मध्यप्रदेश के मंदिर से गिरफ्तार किया गया है। अभियान में 676 पुलिस कर्मियों की 184 टीमों ने 341 अपराधियों की धरपकड़ की है।

इसमें लूट, डकैती व स्थायी वारंटी भी शामिल है। आईजी एस परिमला ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर से 6 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रदेशभर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेशन के संबंध में अभियान चलाने के निर्देश मिले थे।

इसी क्रम में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व डूंगरपुर में पुलिस अधीक्षकों ने निकट पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर टीम बताई थी। इसमें टीम ने 662 स्थानों पर दबिश दी और अभियान में करीब 3 महत्वपूर्ण अपराधियों की धरपकड़ की है।

इसमें 23 साल से फरार चल रहे महिला से रेप के आरोपी मध्यप्रदेश के रतलाम में रामदेव मंदिर मावता एवं शोली हनुमान मंदिर में साधु के वेष में रह रहे रामप्रसाद उर्फ रामचंद पुत्र कालू निवासी चाकुंडा थाना कोटड़ी और चित्तौड़ के थाना सदर में कई सालों से फरार चले रहे आरोपी सहेल पुत्र सत्तार खां पठान निवासी देवल्दी को ​प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×