Home News Business

कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने पर रैयाना के ग्रामीणों ने जताया विरोध, हंगामा

Banswara
कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने पर रैयाना के ग्रामीणों ने जताया विरोध, हंगामा
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना वैक्सीनेशन के तहत पीएचसी रैयाना में 45 प्लस के ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा रहा था। वहीं ग्रामीणों सहित युवाओं ने मौके पर डॉ संजय बारिया के अपने परिचितों व अन्य गांवों से आने वाले संबंधियों को बुलवाकर वैक्सीन लगवाने के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव वाले वैक्सीन लगाने पहुंचे तो उनके साथ अनदेखी कर परिचितों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हंगामे के बाद जौलाना प्रभारी गजेंद्र सिंह एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। ग्रामीणों ने प्रभारी से डॉ बारिया को तत्काल रैयाना से कार्यमुक्त करने की मांग करने लगे। डॉ बारिया से बातचीत करने पर बताया कि यह हंगामा 18 प्लस युवाओं द्वारा किया गया था। जिन्हें वैक्सीन लगाने के आदेश ही नही हैं। यहां पर 45 प्लस के ग्रामीणों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन बचती है तो भी वापस जमा करवाने के आदेश हैं तो 18 प्लस को वैक्सीन कैसे लगाएं। जिसके बाद मामला शांत हुआ। 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×