Home News Business

टैक्स माफ नहीं होने तक निजी बसें नहीं चलेंगी, हड़ताल जारी

Banswara
टैक्स माफ नहीं होने तक निजी बसें नहीं चलेंगी, हड़ताल जारी
@HelloBanswara - Banswara -

बस ऑनर एसोसिएशन राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन आयुक्त और परिवहन मंत्री से बातचीत कर 6 माह का टैक्स माफ करने और नहीं चलने वाली बसों के कागज सरेंडर करने की मांग की गई है। दोनों मांगों को पूरा नहीं करने पर बस ऑनर एसोसिएशन ने बसें शुरू नहीं करने और हड़ताल जारी रखने की बात कही है। वागड़ मोटर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामसिंह चौहान, महासचिव ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि बस मालिक संघ कोटा संभाग के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू की ओर से दी गई जानकारी अनुसार एसोसिएशन की मांगों पर उचित आश्वासन नहीं देने के कारण और मंत्री द्वारा यह कहे जाने पर कि आप हड़ताल जारी रखो। इसलिए हड़ताल जारी रखने और नई नीति बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि समस्त राजस्थान के बस मालिकों की कोर कमेटी के सदस्य मंगलवार को जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से भेंट करेंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×