Home News Business

छोटा पावागढ़ कातरिया में हुआ पौधरोपण, इसमें लक्ष्मी तरु का पौधा भी लगाया

Banswara
छोटा पावागढ़ कातरिया में हुआ पौधरोपण, इसमें लक्ष्मी तरु का पौधा भी लगाया
@HelloBanswara - Banswara -

नौगामा: दिनांक 24 जुलाई 2022 वार रविवार को कातरिया के समीप महाकाली मंदिर कातरिया जिसको छोटा पावागढ़ के नाम से जाना जाता है वहा हुआ पौधरोपण।

मानसून के साथ ही दुनियाभर में पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू हो गया। मंदिर के उद्यान में पौधरोपण के कार्यक्रम में पांच अलग- अलग प्रजाति के आयुर्वेदिक पौधे लगाए गए जिसमें मुख्यत लक्ष्मी तरु का पौधा जो कि यह पौधा बरसो पहले अफ्रीका का है इसको ओषधीय पौधे के रूप में गिना जाता है इससे कई प्रकार की बीमारियो को खत्म करने की दवाई बनाई जाती है लक्ष्मी तरु के पौधे से कैंसर प्रथम व द्वितीय स्तर, नेत्ररोग, अंदरूनी फोड़ा फुंसी, पाचन प्रणाली मज़बूत, हैली कोबेक्टर पाइलोरी से होने वाली गैस, ट्रोइटिस, हाइपर एसिडिटी, डिस्पेशसिया, अमिलियासिस, डापरिया, कोलाइटिस, गुनिया, हरपीज एच.1 एन. 1 हेपेटाईसिस, मलेरिया, फीवर, कोल्डस हिमोरहेज, अनिमिया, न्यूरयुमेटू, आइड अर्थराईटिस आदि बीमारियो के इलाज में लक्ष्मी तरु की पत्तियों का सर्वाधिक उपयोग हो रहा है इसके साथ ही चार और अलग प्रजाति के पौधे लगाए गए जैसे कि टिकामा, कनेर, चम्पा, गुडेल आदि पौधो का पौधरोपण किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत बालावाडा उप सरपंच गजेंद्र सिंह उर्फ़ राजा बापू, एसबीआई आईटी इंजीनियर राहुल भूरिया, मंदिर के पुजारी गणेश भगत उर्फ गटू भगत, रामा भाई, मयूर भगोरा व राहुल डामोर मौजूद रहे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×