Home News Business

केवड़िया गांव में पैंथर ने फिर किया बेल का शिकार

Banswara
केवड़िया गांव में पैंथर ने फिर किया बेल का शिकार
@HelloBanswara - Banswara -

तलवाड़ा | क्षेत्र के समीपस्थ खेमातलाई फाटी खान केवड़िया गांव में पैंथर ने शुक्रवार रात को एक बेल पर हमला कर मार दिया। बेल खेमा तलाई निवासी रमेश पिता नागु का था। केवड़िया फाटीखान के सरपंच रोशन ने वन विभाग कार्मिकों को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के सहायक वनपाल भूरालाल चरपोटा वनरक्षक नटवरलाल तीरगर आदि मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी अजय गोले को फोन पर सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। आबादी क्षेत्र में आए पैंथर द्वारा मवेशियों पर हमले की घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। वन क्षेत्र में जंगली जीवों के लिए पानी के बेहतर इंतजाम नहीं होने से अक्सर ये जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुसने लगे हैं। तलवाड़ा वनपाल जसंवत रावल ने बताया कि क्षेत्र में नहर चल रही है, इसमें पानी होने तक पैंथर का क्षेत्र रहेगा यह क्षेत्र नान कमांड की तरह है। नहर में पानी बंद होने के बाद पैंथर दूसरी जगह निवास स्थान बना लेगा। रावल ने बताया कि पैंथर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा भी रखा था। पिंजरे के आसपास करीब चार बार पैंथर के शावक तो आए लेकिन पैंथर नहीं आया। क्षेत्र में पैंथर का एक जोड़ा और दो शावक हैं। तलवाड़ा वनपाल जसंवत रावल के अनुसार पैंथर शिकार के लिए पैंथर एक रात में करीब 20 से 30 किलोमीटर तक घुमता है। आबादी क्षेत्र खेमातलाई, कोठारा, फाटीखान, पूंजाबारा, डाबाबेड़ा घाटोल, शंभुपुरा, पाटन, भूरीतलाई, त्रिपुरा सुंदरी क्षेत्र में पैंथर की हलचल है। क्षेत्र में पैंथर ने दो माह में दस से बारह मवेशियों को शिकार बनाया है। वनपाल जसंवत रावल ने ग्रामीणों को मवेशियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही क्षेत्र में पैंथर देखे जाने पर तलवाड़ा चौकी पर फोन नंबर 8875 76 1055 पर सूचना देने के लिए कहा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×