Home News Business

पांचवड़ा पीएचसी में फर्जी भुगतान पर बीसीएमओ को दिया 17 सीसीए नोटिस

Banswara
पांचवड़ा पीएचसी में फर्जी भुगतान पर  बीसीएमओ को दिया 17 सीसीए नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | परतापुर ब्लॉक की पीपीपी मोड पर संचालित पाचवड़ा पीएचसी में फर्जी भुगतान देने और उठाने के मामले में सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बीसीएमओ डॉ. दीपिका रोत को 17 सीसीए नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जबाब तैयार कर बीसीएमओ ने कार्यालय में भिजवाए हैं, जिसकी डाक सीएमएचओ कार्यालय में शुक्रवार को ही पहुंची। सीएमएचओ डॉ. ताबियार ने बताया कि आगे को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर निदेशालय भेजेंगे।

4 साल के भुगतान की डिटेल भेजी

बीसीएमओ ने भेजे जवाब में 2019 के बाद ही भुगतान की डिटेल भेजी है। जिसमें उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा दिए बिल में उपस्थिति के अनुसार कटौती कर भुगतान किया है। अबटूबर 2019 से मई 2020 तक एजेंसी ने 15 लाख 52 हजार का बिल दिया जिसमें 14 लाख 21 हजार का भुगतान किया गया। उसके बाद जून 2020 से सितंबर 2020 में बिल 7 लाख 76 हजार के प्राप्त हुए और 7 लाख 74 हजार रुपए का भुगतान किया। इसके विशेष विवरण में लिखा कि एलटी और फार्मासिस्ट नहीं होने पर मानदेय काटकर भुगतान किया गया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×